अडाणी पोर्ट्स Q3 Result : आय बढ़ी लेकिन फॉरेन एक्सचेंज में नुकसान से घटा मुनाफा

नई दिल्ली:

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. जारी किए गए नतीजों में कंपनी का मुनाफा 16 फीसदी तक घटा है. कंपनी को हुए इस घाटे के लिए फॉरेन एक्सचेंज में हुए नुकसान को मुख्य वजह बताया गया है. BQ Prime के अनुसार तीसरी तिमाही में 16 फीसदी के घाटे के साथ कंपनी का मुनाफा अब 1567 करोड़ रुपये से घटकर 1315.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जबकि कंपनी को इस तिमाही में 1502 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था. 

यह भी पढ़ें

बता दें कि अडाणी पोर्ट्स की आय 18 फीसदी 18 फीसदी बढ़ी जरूर है, ये 4072 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 47,86 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, कंपनी की आय 4812 करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा था. अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के मुनाफे पर रुपये में कमजोरी का भी असर पड़ा है. जबकि इस साल कंपनी को 315 करोड़ रुपये का फॉरेन एक्सचेंज घाटा है. पिछले साल यह सिर्फ 13 करोड़ रुपये था. 

अडाणी पोर्ट्स Q3 के नतीजे (YoY)

  1. मुनाफा 16% घटा, 1,567 करोड़ से घटकर 1,315.5 करोड़ रुपये (1,502 करोड़ का अनुमान था)
  2. आय 18% बढ़ी, 4,072 करोड़ से बढ़कर 4,786 करोड़ रुपये (4,812 करोड़ का अनुमान था)
  3. EBITDA 4% बढ़ा, 2,592 करोड़ से बढ़कर 2,707.5 करोड़ रुपये (2,928 करोड़ का अनुमान था)
  4. EBITDA मार्जिन 63.6% से घटकर 56.6% (60.8% का अनुमान था)

गौरतलब है कि इस तिमाही कंपनी का कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 1% बढ़कर 754.3 करोड़ टन रहा है. वहीं कंटेनर वॉल्यूम में भी 2% की बढ़त दिखी है. बता दें कि, इस वित्त वर्ष (FY23) के लिए कंपनी ने 19,200-19,800 करोड़ रुपये की आय और 12,200-12,600 करोड़ रुपये के EBITDA का गाइडेंस दिया है. जबकि कंपनी ने वित्तवर्ष 24 के लिए 14,500-15,000 करोड़ के EBITDA का लक्ष्य रखा है.

कंपनी को हुए नुकसान को लेकर अडाणी पोर्ट के सीईओ करण अडाणी ने BQ Prime से बातचीत में कहा कि 4,000-4,500 करोड़ रुपये के कैपेक्स खर्च के अलावा, हम कुल 5,000 करोड़ रुपये के लोन रीपेमेंट और वक्त से पहले पेमेंट करने पर भी विचार कर रहे हैं. इससे कंपनी के नेट डेट टू EBITDA रेश्यो में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा और ये मार्च 2024 तक 2.5X के करीब आ जाएगा.

Featured Video Of The Day

दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर ‘आप’ और BJP के बीच घमासान, जिम्मेदार कौन?



Source link

By admin